धन में वृद्धि के योग हैं। कुटुंब-परिवार का साथ मिलेगा और भाई-बहनों के साथ समय अच्छा बीतेगा। आत्मविश्वास और पराक्रम में वृद्धि होगी। नवीन निवेश की योजना बना सकते हैं। संतान की उन्नति मन को गर्वित करेगी। माता के स्वास्थय का ख्याल रखें।
उपाय: देवी दुर्गा को खीर का भोग लगाएं।
मन में सकारत्मकता और प्रसन्नता अनुभव करेंगें। वाणी की मधुरता सबका मन मोह लेगी। छोटी यात्रा के योग बन रहे हैं। घर-परिवार के साथ समय अच्छा बीतेगा। माता के सहयोग से भविष्य की योजना बना सकते हैं। व्यर्थ के खर्चों पर नियंत्रण रखें।
उपाय: देवी दुर्गा को लौंग की माला चढ़ाएं।
सप्ताहारम्भ में थोड़ा चिड़चिड़ापन हो सकता है। स्वास्थ्य को लेकर परेशान रहेंगें। सप्ताह मध्य से समय शुभ है। कोई नवीन योजना बना सकते हैं। घर-परिवार का पूर्ण सहयोग मिलने से मन आनंदित रहेगा। धार्मिक गतिविधियां बढ़ेंगीं।
उपाय: श्री गणेश जी की दूर्वा से पूजा करें।
आय में वृद्धि के योग हैं। पुराने मित्रों के साथ मिलकर हर्षित अनुभव करेंगें। भाई-बहनों का पूर्ण सहयोग मिलेगा। संतान को लेकर किसी उलझन में थे तो इस सप्ताह किसी निष्कर्ष पर पहुँचेंगें । अविवाहितों का विवाह तय होने का योग है। नए निवेश की योजना बना रहे हैं तो अभी रुक जाएं।
उपाय: "ॐ सोम सोमाय नमः" का जाप करें।
भाग्य का साथ मिलेगा। कार्यस्थल पर प्रशंसा के पात्र बनेंगें और अधिकारी आपके काम से खुश होकर नयी ज़िम्मेवारी दे सकते हैं। आय में वृद्धि के योग हैं। यात्रा हो सकती है; लेकिन यात्रा करने में सावधानी बरतें।
उपाय: सूर्य चालीसा का पाठ करें।
भाग्य के सहयोग से नवीन योजना फलीभूत होगी और भविष्य की योजना बना सकते हैं। कार्यस्थल पर बहुत व्यस्त रहेंगें। किसी पर अधिक विश्वास ना करें। व्यय की अधिकता दिखती है; इसलिए सोच-समझकर खर्च करें।
उपाय: श्री गणेश चालीसा का पाठ करें।
सप्ताहारम्भ में मानसिक चिंता से ग्रसित रहेंगें। नकारात्मक विचारों पर नियंत्रण रखें। भाग्य से ज़्यादा कर्म पर विश्वास रखना पड़ेगा। कार्य की अधिकता से थकान अनुभव करेंगें; लेकिन सप्ताहांत में उच्च अधिकारिओं की प्रशंसा के पात्र बनेंगें।
उपाय: प्राणायाम करें।
जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग मिलेगा। अविवाहितों का विवाह तय होने के योग हैं। चोट-चपेट से बचें। भाग्य का साथ मिलने से मन में ख़ुशी रहेगी। एक से अधिक कार्यों की योजना बना सकते हैं। हड्डियों का ध्यान रखें।
उपाय: हनुमान जी की सरसों के तेल में लौंग डालकर आरती करें।
गुप्त शत्रुओं को पहचानें। स्वास्थय का ध्यान रखें। जीवनसाथी के सहयोग से नकारात्मकता पर काबू कर पाएंगे। सप्ताहांत में समय शुभ हैं। भाग्य का साथ मिलेगा। धर्म-कर्म में रूचि बढ़ेगी।
उपाय: शिवलिंग पर दूध, जल, और काले तिल से अभिषेक करें।
संतान की उन्नति मन को प्रसन्न करेगी। उच्च शिक्षा के प्रयासरत विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी। अपनी चतुराई से गुप्त शत्रुओं को पहचानने में सफल और उनसे सावधान रहेंगें। जीवनसाथी के सहयोग से रुके हुए कार्य आगे बढ़ेंगें। नए निवेश की योजना बना सकते हैं।
उपाय: "ॐ शं शनिश्चराय नमः" का जाप करें।
घर-परिवार के माहौल में सकारत्मकता बनाएं रखें। संतान की गतिविधियां मन को प्रफ्फुलित करेंगीं। जीवनसाथी के साथ अनुकूलता पर ध्यान रखें। वाणी की मधुरता बनाएं रखें। स्वास्थय का विशेष ध्यान रखें। विद्यार्थी वर्ग अपनी सफलता से हर्षित महसूस करेंगें।
उपाय: श्री हनुमान चालीसा का 11 बार पाठ करें।
आत्मविश्वास और पराक्रम में वृद्धि होगी। भाई-बहनों का पूर्ण सहयोग मिलेगा। नए निवेश की योजना बना रहे हैं तो थोड़ी सजगता बरतें। उच्च शिक्षा के प्रयासरत विद्यार्थिओं के प्रयास सफल होंगें। अपने और माता के स्वास्थय का ध्यान रखें।
उपाय: श्री विष्णु जी को केसर का तिलक करके अपने माथे पर लगाएं।
RECEIVING DOCTORATE CERTIFICATE
AWARDED BY BOLLYWOOD ACTRESS PREITY ZINTA
AWARDED BY THE BOLLYWOOD ACTOR GOVINDA
AWARDED BY BOLLYWOOD ACTRESS RAVEENA TANDON
AWARDED BY BOLLYWOOD ACTRESS NEHA DHUPIA JI
AWARDED BY BOLLYWOOD ACTRESS ZEENAT AMAN JI
AWARDED BY MAHAMANDALESHWAR SWAMI YATI NARSIMHANAND SARASWATI JI
AWARDED BY THE BOLLYWOOD ACTRESS SHARMILA TAGORE JI
AWARDED BY THE BOLLYWOOD ACTRESS AMISHA PATEL JI
CERTIFICATE OF DOCTORATE
AWARDED BY BOLLYWOOD ACTRESSES PRIETY ZINTA
+91-9899380854
bhattacharyaanima7770@gmail.com