इस सप्ताह धार्मिक अनुष्ठान में भाग ले सकते हैं। भाई-बहनों के सहयोग से सकारात्मक अनुभव करेंगें। बृहस्पति वक्री के कारण नए निवेश में जा रहे हैं तो अभी थोड़ा रुक जाएँ। नयी नौकरी के प्रयासरत जातक खोजबीन करके ही नयी नौकरी के लिए फैसला लें। उच्च शिक्षा के प्रयासरत विद्यार्थियों को दाखिला अच्छी जगह मिल सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है; आपकी बातों का गलत अर्थ निकाला जा सकता है। जंक फ़ूड से बचें।
उपाय: लक्ष्मी चालीसा और श्री विष्णु चालीसा का पाठ करें।