वृष राशि (Taurus): सप्ताहारम्भ में खर्चों पर नियंत्रण रखने की ज़रूरत है। सप्ताह मध्य से समय अच्छा है और आनंद का अनुभव करेंगे। कोई महत्वपूर्ण योजना पूरी होने से मन खुश रहेगा। धन में वृद्धि होने के योग हैं। भाई-बहनों का पूर्ण सहयोग मिलेगा।
उपाय: छोटी कन्या को खीर खिलाएं।