इस वर्ष गुरु पुष्य नक्षत्र 25 जनवरी, गुरूवार को है। लक्ष्मी-नारायण जी का आशीर्वाद पाने के लिए इस दिन करें ये सरल उपाय।
गुरु पुष्य योग बहुत सर्वश्रेष्ठ और शुभ योग माना जाता है। गुरूवार को पुष्य नक्षत्र होने से यह योग बनता है। इस वर्ष 2024 में गुरु पुष्य योग 25 जनवरी, गुरूवार को है। ऐसा माना जाता है कि इस नक्षत्र में व्यापार का शुभारंभ करना, वाहन, भवन, भूमि, सोना, चांदी, इत्यादि की खरीदारी करना और धन का निवेश आदि करना बेहद लाभकारी और शुभ होता है।
कुछ सरल उपाय करके इस योग का लाभ उठाएं
– सुबह स्नान करके साफ़-सुथरे वस्त्र पहनें
– हो सके तो पीले वस्त्र धारण करें
– लक्ष्मी-नारायण जी के मंदिर में जाएँ
– श्री नारायण जी को पीले फूलों की माला चढ़ाएं
– प्रभु को पीली मिठाई चढ़ा कर पूजा-अर्चना करें
– लक्ष्मी चालीसा, श्री विष्णु चालीसा का पाठ करें
– अपनी मनोकामना बोलते हुए केले के पेड़ में सात बार परिक्रमा करते हुए कलावे को बांधें
– फिर गुड़, चना दाल और हल्दी मिश्रित जल चढ़ाएं और यथा शक्ति दान-दक्षिणा दें
ये उपाय करने से प्रभु का आर्शीवाद आप पर रहेगा और घर में धन-धान्य तथा सुख-समृद्धि सदा बनी रहेगी।